Email Meeting क्या है, Email Meeting Request कैसे भेजे जानिए हिंदी में 


Email Meeting

Email Meeting


हेलो दोस्तों आज इसके पोस्ट में हम बात करेंगे Email Meeting के बारे में अभी हाल ही में गूगल ने ईमेल में नई फीचर आया है, सायद ही आपको इस फीचर के बारे में पता होगा। आज के पोस्ट में हम आपको Email Meeting क्या है, Email Meeting Request कैसे भेजे जानिए हिंदी में, तो आज के इस पोस्ट में आपको इन फीचर के बारे में बताऊंगा।

Email Meeting क्या है ?

Email Meeting के नाम से जीमेल में नए फीचर आया है इस फीचर में आप सामने वाले यूजर से वीडियो कॉल कर सकते है, नए फीचर में आपको दो नए ऑप्शन मिलेगा। पहले का नाम Start a meeting है, और दूसरे का नाम Join a meeting है। लेकिन ये Email Meeting फीचर अभी मोबाइल यूजर के लिए नहीं आया है।

अब बात कर लेते है, Email Meeting Request कैसे भेजे आपको बता दू की Email Meeting Request बहुत ही आसान है आपको में निचे स्टेप - टू - स्टेप बताता हु।


Email Meeting Request कैसे भेजे ?

  • सबसे पहले आपको अपने लेपटॉप या कंप्यूटर में ईमेल से लॉगिन कर लेना है। 
  • ईमेल से लॉगिन करने के बाद आपको meet नाम से ऑप्शन दिख जायेगा। 
  • आपको meet के निचे Start a meeting का ऑप्शन दिख जायेगा। 
  • अब आपको Start a meeting पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपसे माइक, केमेरा ओपन करने की permission मागेगा।
  • आपको permission दे देना है, permission देने के बाद आपको स्क्रीन पर meeting ready नज़र आ जायेगा। 
  • अब meeting ready के निचे Join meeting पर क्लिक कर देना है। आपको Add People का पॉपअप शो करेगा जिसमे आपको एक जिससे भी आपको मीटिंग करना है उसका ईमेल वहाँ डाल देना है। 
  • अब आपने जिसका ईमेल डाला था उसको एक ईमेल गया होगा। ईमेल में join meeting पर क्लिक करना है। 
  • join meeting पर क्लिक करने के बाद माइक, केमेरा ओपन करने की permission मागेगा।
  • permission सामने वाले ने  permission देने के बाद उसको स्क्रीन पर Join meeting नज़र आ जायेगा। 
  • Join meeting पर जैसे ही क्लिक करेगा, तुरंत ही वीडियो कॉल चालू हो जाएगी। 

Add People
Add People

तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये Email Meeting क्या है, Email Meeting Request कैसे भेजे जानिए हिंदी में अच्छा लगा होगा। 

आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी जीमेल के इस फीचर के बारे में मालूम हो जाये।

और आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट कर सकते है, हम अपने रीडर के कमेंट डेली पड़ते है, और हम आपके कमेंट का रिप्लाई भी जरूर देंगे। 


frequently asked questions

✅Email Meeting क्या है ?
Email Meeting के नाम से जीमेल में नए फीचर आया है इस फीचर में आप सामने वाले यूजर से वीडियो कॉल कर सकते है.

✅Email Meeting कोन - कोन यूज़  कर सकते है ?
Email Meeting अभी फिलहाल लेपटॉप या कंप्यूटर यूजर ही इसका फायदा ले सकते  है। 

✅Email Meeting में क्या होता है ?
Email Meeting में वीडियो कॉल कर सकते है, बिना फ़ोन नंबर के।




Example Site - Frequently Asked Questions(FAQ)

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post