EWS Certificate क्या है? EWS form in hindi, EWS full form क्या होता है How to make EWS certificate


EWS Certificate क्या है? EWS form in hindi, EWS full form क्या होता है How to make EWS certificate


EWS Certificate -  हेलो दोस्तों आज हम बात करंगे EWS Certificate के बारे में, दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेगे EWS Certificate क्या है?, EWS full form क्या होता है, और साथ में आपको EWS Certificate form केसा होता है और EWS Certificate के लिए कहाँ से अप्लाई करना है - how to apply for ews certificate. तो दोस्तों पोस्ट को अंत तक आपको जरूर पढ़ना है ताकि जब आप EWS Certificate के लिए अप्लाई करो तो आपको कोई भी पेरशानी नहीं आये। 

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने पिछले साल 2019 में EWS Certificate की घोसणा की थी. तो ये EWS Certificate कैसे वर्क करता है, ews form download कैसे करना है. और भी बहुत कुछ आपको जानने को मिल जायेगा। तो सबसे पहले जान लेते है. EWS Certificate क्या है?

EWS Certificate क्या है?

EWS Certificate का "Full From "economically weaker section" ( इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन ) होता है, अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो को दिया जाता है। इस EWS Certificate, Income Certificate की तरह ही होता है। जो की आपकी आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। सरकार द्वारा इस EWS Certificate को जारी करने का मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो को आरक्षण दिलाना है.

अब बात कर लेते है EWS Certificate के अंतर्गत कितना % आरक्षण सामान्य वर्ग के लोगो को मिलेगा। तो आपको बता दे की अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग में आते है और आपके पास EWS Certificate है तो आपको सरकार की तरफ से 10% आरक्षण मिलेगा। 

अब दोस्तो आपको ये तो पता चल गया है की EWS Certificate क्या होता है, अब बात कर लेते है, EWS Certificate कोन नहीं बनवा सकता है। 
EWS Certificate


ईडब्लूएस प्रमाण पत्र हेतु पात्रता शर्तें व नियम

EWS Certificate बनवाने से पहले आपके मन में ये जरूर आया होगा की क्या कौन - कौन EWS Certificate बनवा सकते है। 
  • EWS Certificate व्यक्ति भारत का नागरिक हो.
  • आप SC, ST, OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हो.
  • आप सामान्य वर्ग के नागरिक हो.
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमींन हो.
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास 1000 स्क्वायर फ़ीट या उससे ज्यादा जमींन पर मकान बना हो। .
  • अब बात कर लेते है EWS Certificate बनवाने के लिए परिवार में किन - किन सदस्यों की आय को जोड़ा जायेगा। 

सरकार ने EWS Certificate को लाते समय ही बता दिया था की परिवार की आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जिसमे आपकी आय, आपके माता - पिता कि आय , आपके भाई - बहन कि आय ( जो अभी अविवाहित है ), आपके बच्चो की आय ( जो अभी अविवाहित है ) और आपकी पत्नी की आय को इसमें जोड़ा गया है। 

EWS Certificate बनवाने के लिए Required Document क्या है ?

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रणाम पत्र 
  • पेन कार्ड 
  • BPL रासन कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • स्व - घोषित प्रमाण पत्र 

EWS form Donwload कैसे करे ?

EWS Certificate बनवाने के लिए आपको EWS From की जरूरत पड़ेगी वैसे तो आपको EWS From अपनी तहसील या फिर किसी भी स्टेशनरी पर मिल जायेगा। आप चाहे तो EWS From को ऑनलाइन भी Download कर सकते है। EWS From Online Download पर क्लिक करे.

अगर आप ऊपर में दी गयी जानकरी के अनुसार आप EWS Certificate के लिए पात्र है तो आपको कैसे EWS Certificate के लिए अप्लाई करना है अब वो आपको जानना जरुरी है. तो निचे में आप इसे भी जान लेंगे। 


EWS Certificate के लिए कहाँ से अप्लाई करना है - how to apply for ews certificate

EWS Certificate आपको ऑफलाइन में बनवाना होगा क्युकि सरकार ने EWS Certificate के लिए कोई भी ऑनलाइन पोर्टल नहीं बनाया है. इसके लिए आपको अपने तहसील या जिला तहसील, आदि जगह जाकर आपको वहा के अधिकारियो से बात करना पड़ेगा, वही अधिकारी आपको EWS Certificate बनवाने में आपकी हेल्प करंगे।


EWS Certificate कितने दिन तक वेलिड रहता है ?


EWS Certificate बनवाने के दिन से 1 साल तक आपको इसका उपयोग कर सकते है 1 साल बाद ये आपको वापस से Renew करवाना पड़ेगा। 

एक बार फिर से बोल देता हु आपको ये पोस्ट अच्छे से पड़ने के बाद ही आप EWS Certificate के लिए अप्लाई करे। 


उम्मीद करते है आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकरी से आप संतुस्ट होंगे। लेकिन फिर भी हमसे इस पोस्ट में कोई गलती हो गयी या कुछ पॉइंट हमसे छूट गया है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये जिससे हम अपनी पोस्ट में अपडेट कर सके.

और अगर आपको ये EWS Certificate क्या है? EWS form in hindi, EWS full form क्या होता है How to make EWS certificate अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तों की साथ जरूर शेयर करे। 



Also Read :- 



EWS Certificate - frequently asked questions

EWS Certificate क्या है?
EWS Certificate आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो को दिया जाता है। इस EWS Certificate, Income Certificate की तरह ही होता है

EWS full form क्या होता है
EWS Certificate का  Full From economically weaker section ( इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन ) होता है.

EWS form Donwload कैसे करे ?
EWS form Donwload आप निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है.
https://www.help4u.xyz/2020/05/ews-certificate-ews-form-in-hindi.html

कौन EWS Certificate बनवा सकते है
  • EWS Certificate व्यक्ति भारत का नागरिक हो.
  • आप SC, ST, OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हो.
  • आप सामान्य वर्ग के नागरिक हो.
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमींन हो.

    EWS Certificate बनवाने के लिए Required Document क्या है ?
    • आधार कार्ड 
    • आय प्रणाम पत्र 
    • पेन कार्ड 
    • BPL रासन कार्ड 
    • बैंक स्टेटमेंट 
    • स्व - घोषित प्रमाण पत्र
    EWS Certificate के लिए कहाँ से अप्लाई करना है
    EWS Certificate बनाने की पूरी जानकरी निचे दी गयी लिंक में मिल जाएगी। 
    https://www.help4u.xyz/2020/05/ews-certificate-ews-form-in-hindi.html


    EWS Certificate कितने दिन तक वेलिड रहता है ?

    EWS Certificate बनवाने के दिन से 1 साल तक आपको इसका उपयोग कर सकते है 1 साल बाद ये आपको वापस से Renew करवाना पड़ेगा। 





    आपको और भी जानकारी चाइये तो आप इस यूट्यूब वीडियो को देख सकते है 





    Search Tags  :- what is ews category in hindi,
    what is ews category in rrb,
     How to Make EWS CERTIFICATE । Latest Update,
    How to get ews CERTIFICATE, 
    ews certificate apply online, 
    ews Eligibility criteria, 
    ews certificate documents required, 
    how to make ews certificate, 
    ews certificate in west bengal, 
    ews Making process, 
    ews category income limit 2019,
    authorized officers for ews certificate,
    EWS CERTIFICATE कहाँ से बनवाये,
    EWS CERTIFICATE REQUIRED DOCUMENTS,ECONOMICALLY WEAK SECTIONS CERTIFICATE, HOW TO MAKE EWS CERTIFICATE, HOW TO PREPARE EWS CERTIFICATE, EWS CERTIFICATE KAHA SE BANWAYE, EWS CERTIFICATE KAISE BANWAYE, EWS CERTIFICATE REQUIRED DOCUMENTS, EWS ELIGIBILITY CRITERIA, EWS RESERVATION CERTIFICATE, EWS CERTIFICATE LATEST NEWS, EWS PRAMAN PATRA KAISE BANWAYE, GENERAL EWS KAHA SE BANWAYE, EWS RESERVATION JOBS


    EWS Certificate - Frequently Asked Questions(FAQ)

    1 Comments

    Post a Comment

    Previous Post Next Post