IIBF Exam Importance Questions, IIBF Hindi In Pdf 2020




दोस्तों आज की पोस्ट बहुत खास होने वाली है क्युकी आज की पोस्ट में, में आपको IIBF Exam  पूछे जाने वाले Questions को यहां शेयर करूंगा और साथ में इन Questions के Answer भी दे दूंगा। तो दोस्तों आपको तो पता ही होगा की बिना IIBF के सर्टिफिकेट के बैंक BC बनना काफी मुश्किल है, अगर आप किसी बैंक की कियोस्क आईडी लेना चाहते है तो आपके पास भी IIBF सर्टिफिकेट का होना बहुत जरुरी है। अगर आप भी बैंक का कियोस्क आईडी लेना चाहते है तो आपको IIBF की एग्जाम देना होगी। 

IIBF की एग्जाम में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आज आपके साथ शेयर करूँगा जिसको पढ़ कर आप बहुत ही आसानी से  IIBF की एग्जाम पास कर पाएंगे। 


1)  बैंक ड्राफ्ट द्वारा जारी ककया जाता है?

a ) निजी क्षेत्र के बैंक 

b ) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 

c ) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 

d ) ऊपर के सभी 

Answer :- d ) ऊपर के सभी 


2 )  प्रधान मंत्री जन धन योजना क्या है ?

a ) वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन

b )  यह क किफ़ायती ढंग से वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है।

c ) यह एक किफ़ायती ढंग से बीमा, पेंशन प्रदान करती है।

d ) ऊपर के सभी 

Answer :- d ) ऊपर के सभी 


3 )  प्रधान मंत्री जन धन योजना पहले की वित्तीय समावेशन योजना से भिन्न कैसे है?

a )  वित्तीय समावेशन बैंकों के लिए था।

b )  वित्तीय समावेशन योजना परिवारों को आवरित करती थी।

c ) प्रधान मंत्री जन धन योजना ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों को आवरित करने पर ध्यान देती है।

d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer :- c ) प्रधान मंत्री जन धन योजना ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों को आवरित करने पर ध्यान देती है।


4 )  प्रधान मंत्री जन धन योजना के लिए निगरानी चरण के कितने स्तर है?

a ) 2 

b ) 3 

c ) 4 

d ) 5 

Answer :- b ) 3 


5 )  प्रधान मंत्री जन-धन योजना के लिए निम्न में से कौनसा नारा है?

a ) मेरा खाता- भाग्य विधाता

b ) बैंक में सब मिल खाता खोलो, अपनी बैंक से नाता जोड़ो

c ) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

d ) बिन पैसे के खाता खोलो, आओ बैंक से नाता जोड़ो

Answer :- a ) मेरा खाता- भाग्य विधाता


6 ) जन धन योजना का दीर्घकालीन विजन एक ….. अर्थव्यवस्था की नीव रखना है।

a ) नकद 

b ) आदान प्रदान

c ) नकद रहित

d ) योजनाबद्ध

Answer :- c ) नकद रहित


7 )  पी एम जे डी वाय ….. स्तभों पर निर्मित है

a ) 3

b ) 4

c ) 5

d ) 6

Answer :- d ) 6


8 )  पी एम जे डी वाय से तात्पर्य है ………

a ) प्राइम मिनिस्टर जन धन योजना

b ) प्रधान मंत्री जन धन योजना

c ) प्रधान मंत्री जनांदोलन योजना

d ) प्राइमरी मनी जोड़न योजना

Answer :- b ) प्रधान मंत्री जन धन योजना


9 )  प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाता ………. पर खोला जाता है।

a ) केवल व्यवसाय प्रतिनिधि की दूकान पर

b ) केवल बैंक शाखा में

c ) केवल निर्धारित बैंक शाखा में

d ) किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि की दुकान पर

Answer :- d ) किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि की दुकान पर


10 )  पीएमजेडीवाय के अंतर्गत ऋण गारंटी कवर ओवरड्राफ्ट के लिए कौन भुगतान करेगा?

a ) व्यवसाय प्रतिनिधि

b )  उधारकर्ता

c ) संबंधित बैंक

d ) सरकार

Answer :- c ) संबंधित बैंक


11 )  पीएमजेडीवाय में गारंटी कवर की सीमा क्या है?

a ) चूक की रकम का 60% तक

b ) चूक की रकम का 80% तक

c ) चूक की रकम का 90% तक

d ) चूक की रकम का 100% तक

Answer :- a ) चूक की रकम का 60% तक


12 )  पीएमजेडीवाय के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट कौन मंजूर कर सकता है?

a ) व्यवसाय प्रतिनिधि

b ) बैंक की शाखा

c ) बैंक का नियंत्रक कार्यालय

d ) उपरयुक्त में से कोई नहीं

Answer :- b ) बैंक की शाखा


13 ) ओवरड्राफ्ट सुविधा उन बचत बैंक खातों में अनुमत होगी जो-

a ) रनिंग ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में 36 माह तक, खाते की वार्षिक समीक्षा के अधीन

b ) 12 माह के लिए रिनिंग ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में

c ) रनिंग ओवरड्राफ्ट सुविदा के रूप में 24 माह तक खाते की वार्षिक समीक्षा के अधीन

d ) खाता धारक द्वारा पसंद के अनुसार रनिंग ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में

Answer :- a ) रनिंग ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में 36 माह तक, खाते की वार्षिक समीक्षा के अधीन


14 )  पीएमजेडीवाय के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट सुविधा की मुख्य विशिष्टताएं निम्न में से क्या हैं?

I. रु. 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
II. यह पीएमजेडीवाय के एक खाता धारक को उपलब्ध है
III. यह खाता खोलने के तुरंत बाद उपलब्ध है
IV. यदि आधार नंबर उपलब्ध नहीं है तो बैंक अतिरिक्त सावधानी बरतेगा और लाभार्थी से

घोषणा पत्र भी माँगेगा।

a )  II, II, III और IV

b )  I, II और III

c )  I, II और IV

d ) II, III और IV

Answer :- c )  I, II और IV


15 )  क्या ओवरड्राफ्ट सुविधा एक से अधिक खाते में उपलब्ध हो सकती है?

a ) रु.5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रति परिवार एक ही खाते में उपलब्ध होगी,

प्राथमिकात परिवार की महिला को।

b ) रु.5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रति परिवार एक ही खाते में उपलब्ध होगी।

c ) रु.2500/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रति परिवार प्रति परिवार सभी खातों में उपलब्ध

होगी।

d ) कोई ओवरज्राफ्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Answer :- a ) रु.5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रति परिवार एक ही खाते में उपलब्ध होगी,
प्राथमिकात परिवार की महिला को।


16 )  पीएमजेडीवाय योजना के अंतर्गत जीवन बीमा कवर की बीमित राशि …… है।

a ) रु.5,000/-

b ) रु.30,000/-

c ) रु.25,000/-

d ) रु.1,00,000/-

Answer :- b ) रु.30,000/-


17 )  पीएमजेडीवाय के अंतर्गत उक्त योजना में जीवन सुरक्षा के लिए उम्र … है।

a ) 21 से 59 के आय ग्रुप

b ) 21 से 60 के आय ग्रुप

c ) 18 से 59 के आय ग्रुप

d ) 18 से 60 के आय ग्रुप

Answer :- c ) 18 से 59 के आय ग्रुप


18 )  पीएमजेडीवाय के अंतर्गत निम्न में से कौन सुरक्षा के लिए पात्र नहीं है-

a )  एक ग्रामीण व्यक्ति 15.08.14 से 26.01.य15 को अवधि के बीच पहली बार बैंक खाता रुपे कार्ड के साथ खोलनेवाला 

b ) 15.08.14 से 26.01.15 के बीच पहली बार बैंक खाता रुपे कार्ड के साथ खोलनेवाला कोई भी व्यक्ति

c ) 15.08.14 से 26.01.15 के बीच पहली बार बैंक खाता रुपे कार्ड के साथ खोलनेवाला नाबालिग सहित कोई भी व्यक्ति

d ) उपर्युक्त सभी

Answer :- a )  एक ग्रामीण व्यक्ति 15.08.14 से 26.01.य15 को अवधि के बीच पहली बार बैंक खाता रुपे कार्ड के साथ खोलनेवाला 


बताइये कि निम्नलिखित कथन सही है या गलत?

19 )  रु.30,000/- के मृत्यु दावे लाभ का निपटान भारतीय जीवन बीमा के निर्धारित पेंशन और ग्रुप योजना (P-GS) कार्यालय द्वारा किया जाएगा।

a ) सही

b )  गलत

Answer :- a ) सही

  

20 )  निर्धारित फॉर्म में दावा प्रपत्र संबंधित बैंक की जिला शाखा/संपर्क शाखा द्वारा अपने बैंक के प्रधान कार्यालय को प्रस्तुत के जाएंगे।

a ) सही

b )  गलत

Answer :- b )  गलत

  

21)  दावा राशि का भुगतान नामिती को किया जाएगा जो बैंक खाते में नामिती है।

a ) सही

b )  गलत

Answer :- a ) सही

  

22 )  बचत खातों में …. के संबंध में कुछ प्रतिबंध होते हैं :

a ) एक तिमाही में किए जाने वाले आहरणों की संख्या

b )  एटीएम में क लेन-देन में निकाली जाने वाली रकम

c ) एक तिमाही में खाते मे की जाना वाली जमाओं की संख्या

d ) उपर्युक्त (क) और (ख) दोनों

Answer :- c ) एक तिमाही में खाते मे की जाना वाली जमाओं की संख्या


23 )  बैंकों द्वारा प्राय: ……….. में ओवरड्राफ्ट की अनुमति दी जाती है :

a ) बचत खाते

b )  मीयादी जमा खाते

c ) चालू खाते

d ) आवर्ती जमा खाते

Answer :- c ) चालू खाते


24 ) बचत जमा खाते में ब्याज खाते में …… शेष पर भुगतान किया जाता है:

a ) अधिकतम

b ) दैनिक

c ) न्यूनतम

d ) मास की समाप्ति पर अंतिम शेष

Answer :- b ) दैनिक


25 )  चालू जमा खाते ….. के हकदार नहीं होते

a ) 100 पन्नों से अधिक वाली चेक बुक

b ) मासिक विवरणी

c ) नकद भुगतान

d ) ब्याज

Answer :- d ) ब्याज

  

26 )  बैंक की सावधि जमा की विशेषता ………… होती है :

a ) जमा के समय ग्राहक के साथ सहमत ब्याज दर

b )  जमा की नश्चित अवधि

c ) ब्याज की आवधिक अदायगी

d ) उपर्युक्त सभी

Answer :- d ) उपर्युक्त सभी


  

27 )  सावधि जमा …………. नहीं की जा सकती :

a ) परिपक्वता की तारीख पर आगे की अवधि के लिए नवीकृत

b )  तीसरे पक्षकार को हस्तांतरित

c ) परिपक्वता की तारीख से पहले भुगतान

d ) बैंक के पास प्रतिभूति के रूप गिरवी नहीं रखी जा सकती

Answer :- b )  तीसरे पक्षकार को हस्तांतरित


28 )  आवर्ती जमा खाते में ग्राह से …. अपेक्षित है

a ) किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई भी रकम जमा करना

b )  किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए इच्छानुसार कोई नियत रकम जमा करना

c ) किसी भी अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई नियत रकम जमा करना

d ) किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई नियत रकम जमा करना

Answer :- d ) किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई नियत रकम जमा करना


29 )  बैंकों के प्रमुख कार्य हैं

a ) जमा स्वीकार करना

b )  उधार देना और निवेश करना

c ) गैर-निधिक कारोबार और प्रेषण सेवाएं

d ) उपर्युक्त सभी

Answer :- d ) उपर्युक्त सभी


30 )  मांग जमा वे होती है  जो ……… द्वारा निकाली जा सकती हैं

a ) अनुरोध पर

b )  प्रबंधक द्वारा मंजूरी देने पर

c ) मांग पर

d ) अनुनय पर

Answer :- c ) मांग पर


31)  ग्राहक शब्द की परिभाषा … में दी गई है

a ) परक्राम्य लिखत अधिनियम

b ) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम

c ) बैंककारी विनियमन अधिनियम

d ) कहीं भी परिभाषित नहीं है

Answer :-  d ) कहीं भी परिभाषित नहीं है


32 )  जब कोई बैंकर अपने ग्राहक को ओवरड्राफ्ट की अनुमति प्रदान करता है तब बैंकर और ग्राहक के

बीच संबंध … का होता है

a ) अमानत रखने वाला और अमानतदार

b ) पट्टाकर्ता और पट्टेदार

c ) देनदार और लेनदार

d ) लेनदार और देनदार

Answer :- d ) लेनदार और देनदार


33 )  जब कोई ग्राहक बैंक में लॉकर लेता है तब बैंक और ग्राहक के बीच संबंध …. का होता है

a ) पट्टाकर्ता और पट्टेदार

b ) मालिक और एजेंट

c ) न्यासी-लाभ-भोगी

d ) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b ) मालिक और एजेंट


34 )  जब बैंक के किसी ग्राहक से कोई मीयादी जमा रसीद (एफडीआर) खो जाती है तब …. दस्तावेज़ निष्पादित किया जाता है

a ) गारंटी बाँड

b ) सरकारी बाँड

c ) वचनबद्धता बाँड

d ) क्षतिपूर्ति बाँड

Answer :- d ) क्षतिपूर्ति बाँड


35)  जब बैंक समाशोधन में चैक की वसूली करता है तब किस संबंध का सृजन होता है?

a ) समाशोधन करने वाला सदस्य और मालिक

b )  एजेंट और मालिक

c ) वसूलकर्ता बैंक और धारक

d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :- d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं


36 ) अमानत रखने वाला-अमानतदार का संबंध … के सम्बन्ध में लागू होता है

a ) ग्राहक द्वारा रोकड़िया के पास जमा की गई नकदी

b ) सुरक्षित जमा लॉकर 

c ) बैंक द्वारा जारी मांग ड्राफ्ट

d ) बैंक के पास वस्तुओं को सुरक्षित अभिरक्षा में रखना

Answer :- d ) बैंक के पास वस्तुओं को सुरक्षित अभिरक्षा में रखना


37 ) बैंकर-ग्राहक का संबंध कब समाप्त हो जाता है?

a ) ग्राहक की मृत्यु होने पर

b ) ग्राहक के पागल होने पर

c ) ग्राहक के दिवालिया घोषित हो जाने पर

d ) खाता बन्द होने पर

Answer :- d ) खाता बन्द होने पर


38 )  जमा खातों में, बैंक और ग्राहक के बीच मुख्य संबंध … होता है

a ) लेनदार-बैंक, देनदार ग्राहक

b ) देनदार-बैंक, लेनदार-ग्राहक

c ) एजेंट मालिक

d ) केवल a और b

Answer :- b ) देनदार-बैंक, लेनदार-ग्राहक


39 )  कार्यशील पूंजी से अभिप्रेत है

a ) दिन-प्रतिदिन के लेन-देनों के लिए आवश्यकताएं

b ) चालू देयताओं की तुलना में चालू आस्तियों का आधिक्य

c ) अचल आस्तियां – चालू आस्तियां

d ) चालू आस्तियां – चालू देयताएं

Answer :- a ) दिन-प्रतिदिन के लेन-देनों के लिए आवश्यकताएं

40) मीयादी ऋण से कौनसा ऋण अभिप्रेत है  

a ) एक वर्ष के बाद से दस वर्ष तक देय

b ) चुकौती किस्तों में की जाती है

c ) मीयादी ऋणों का उपयोग अचल आस्तियों के अर्जन के लिए किया जाता है

d ) उपर्युक्त सभी

Answer :- d ) उपर्युक्त सभी


41 ) किसान कार्ड किसानों को ….. में समर्थ बनाने के लिए जारी किए जाते हैं।

a ) ग्रामीण शाखाओं में एटीएम से धन निकालने

b )  कृषि उपकरण खरीदने

c ) व्यापारियों से कृषि उपकरण उधार खरीदने

d ) उनकी खेती संबंधी आवश्यकताओं और कृष्येतर अपेक्षाओं, जिसके अंतर्गत निविष्टियों का क्रय और अन्य अल्पकालिक अपेक्षाएं और संबद्ध क्रियाकलापों के लिए कार्यशील पूंजी अपेक्षाओं को पूरा करने

Answer :- d ) उनकी खेती संबंधी आवश्यकताओं और कृष्येतर अपेक्षाओं, जिसके अंतर्गत निविष्टियों का क्रय और अन्य अल्पकालिक अपेक्षाएं और संबद्ध क्रियाकलापों के लिए कार्यशील पूंजी अपेक्षाओं को पूरा करने


42 ) कृषि यंत्रीकरण योजना के अधीन, ऋण ….. के लिए दिया जाता है।

a ) सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए

b )  कृषि व्यय के लिए

c ) कृषि उपकरण खरीदने के लिए

d ) कुएं खोदने के लिए

Answer :- c ) कृषि उपकरण खरीदने के लिए


43 )  ऐसे मूल कारणों में से कुछ नीचे दिए गए हैं, जो बैंकों को निर्धन ग्रामीणों तक पहुंच बनाने से रोकते हैं। (बतायें, कौनसा गलत है)

a ) बैंकों में अधिक लेनदेन लागत

b ) ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया उधार अनुशासन, जो बैंकों द्वारा उधार पर निगरानी को मुश्किल बनाता है।

c ) ग्रामीण शाखाओं में कम जमा-आधार

d ) बैंक कर्मचारियों में ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति से विरक्ति

Answer :- c ) ग्रामीण शाखाओं में कम जमा-आधार


44 )  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सर्वोत्तम साधन हैष (बतायें, कौनसा गलत है)

a ) उनकी क्षेत्रीय विशिष्टता

b )  उनका समरूप कृषि-जलवायु क्षेत्र में कार्य करना।

c ) उसी क्षेत्र से संबंधित उनके कर्मचारी ग्रामीण ग्राहकों से संपर्क करने के लिए सर्वथा उचित हैं।

d ) उनका प्रबंधन, उनके मूल बैंक के व्यक्तियों द्वारा किया जाता है।

Answer :- d ) उनका प्रबंधन, उनके मूल बैंक के व्यक्तियों द्वारा किया जाता है।


45 )  निर्धन ग्रामीणों के वित्तीय समावेशन की दिशा में भारतीय रिज़र्व बैंक की पहलों में निम्नलिखित शामिल हैं। (बतायें, कौनसा गलत है)

a ) मूल ‘नो फ्रिल’ बचत खाते शुरू करना, जिन तक निर्धन ग्रामीण के बड़े वर्ग की पहुंच है।

b )  संपार्श्विक प्रतिभूति या प्रयोजन पर जोर दिए बिना सरलीकृत साधारण प्रयोजन क्रेडिट कार्ड (जीसीसी) जारी करना।

c ) लघु, मध्यम उद्यमों का रियायती शर्तों पर वित्त-पोषण।

d ) ग्रामीण क्षेत्रों में नए सम्बन्धपरक खाते खोलने के लिए ‘अपने ग्राहक को जानिए’ मानदंडों का शिथलीकरण।

Answer :- c ) लघु, मध्यम उद्यमों का रियायती शर्तों पर वित्त-पोषण।



46 )  जिनके माध्यम से बैंक ऐसे क्षेत्रों में, जहां उनकी शाखाएं नहीं हैं, निर्धन ग्रामीणों तक पहुंच सकते हैं, ऐसे मध्यवर्तियों में निम्नलिखित शामिल हैं। (बतायें, कौनसा गलत है)

a ) स्वयं-सहायता समूह

b )  गैर-सरकारी संगठन

c )  ऋण वसूली एजेंट

d ) सूक्ष्म वित संस्थाएं

Answer :- c )  ऋण वसूली एजेंट



47 )  कारोबार संपर्कियों द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों की परिधि में निम्नलिखित शामल नहीं होंगे

a ) कम मूल्य वाले ऋणों का संवितरण

b )  उधारकर्ताओं से मूलधन की उगाही और ब्याज की वसूली

c ) कम मूल्य की जमाराशियों का संग्रहण

d ) 1,000 रुपए से अनधिक के मांग ड्राफ्टों का भुगतान

Answer :- d ) 1,000 रुपए से अनधिक के मांग ड्राफ्टों का भुगतान


48 ) बैंक कारोबार सुसाधक/कारोबार संपर्की मॉडल के अधीन निम्नलिखित में से किसकी सेवाएं मध्यस्थ के रूप में उपयोग नहीं कर सकते हैं

a ) गैर-सरकारी संगठन

b )  स्वयं सहायता समूह

c ) ग्राम संरपंच

d ) सूक्ष्म वित्त संस्था

Answer :- c ) ग्राम संरपंच


IIBF Exam Importance Questions अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप कमेंट कर के जरूर बताये। 

10 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post